
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के नगर निगम में वार्ड 3 पर होने वाले पार्षद के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. शनिवार को भाजपा उम्मीदवार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नंदराम गहलोत ने वार्ड नंबर 3 से भरा नामांकन भरा. शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में नामांकन दाखिल करने पहुंचे नंदराम गहलोत के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल कर अपनी जीत बताई.
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि यशपाल गहलोत के साथ नामांकन करने में प्रत्याशी नंदराम गहलोत के अलावा जिला उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, महासचिव मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, प्रवक्ता विकास तंवर, अनिल सारडा एडवोकेट किशन सांखला, त्रिलोकी कल्ला, मैक्स नायक सहित समर्थक शामिल रहे. उन्होंने बताया कि नंदराम गहलोत रामनाथ कुटिया के पास सुजानदेसर निवासी सेवाराम गहलोत के पुत्र हैं और सेवाभावी की छवि रखने के साथ क्षेत्र में लगातार एक्टिव होकर कार्य कर रहे हैं.