
Advocate Ashok Prajapat becomes state president
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय प्रजापत हीरोज आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति और राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंत कुमार चक्रधारी रायपुर छत्तीसगढ़ ने कुम्हार समाज के सबसे बड़े सामाजिक संगठन भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बीपीएचओ के देशभर के विभिन्न प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्षों तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणाएं की है. हीरोज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल ने बताया की बीपीएचओ के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दूसरी बार एडवोकेट अशोक प्रजापत को नियुक्त किया है. साथ ही प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र अर्जुन प्रजापति जयपुर, प्रदेश सचिव के पद पर विजय लखेसर अनूपगढ़, प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर सीए नरोतम प्रजापती लाडनूं को नियुक्त किया गया है.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहां की यह मेरे लिए परम हर्ष का विषय है कि बीपीएचओ जैसे देश के बड़े संगठन ने दूसरी बार मुझे राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदार सौंपी है. मैं अपने कर्तव्यनिष्ठ प्रयास से संगठन की सभी आशाओं को पूरा करते हुए पूरे राजस्थान के हर गांव-गांव शहर-शहर तक संगठन की रीती नीतियों को पहुंचाने का प्रयास करूंगा. समाज हितेषी कार्यक्रमों से समाज का नाम आगे बढ़े इसके लिए मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल, जगदीश जलंधरा गंगानगर, एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापति रतनगढ़, बालू राम प्रजापति सूरतगढ़, मोहनलाल निमिवाल रावला, मुकेश प्रजापति जयपुर, त्रिलोकचंद गेधर बीकानेर, डॉक्टर बजरंग टाक, आसुराम बोबारवाल, श्रवण कुमार, भंवरलाल नागा बदनू, शिव कुमार गेधर, भंवरलाल लिंबा, अर्जुन कुमावत, डॉक्टर निशांत वर्मा, Dr राज कुमार कुमावत, राजेंद्र जालप, शिव रतन, ओमप्रकाश, बाबूलाल, किशन लाल, नथमल गेधर, डॉ श्रवण कुमार वर्मा, डॉक्टर शंकर लाल प्रजापति, सीआई सुरेंद्र कुमार, आईपीएस अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर सविता डाल रंजन कुमार सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने अशोक प्रजापत के पुनः एक बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और राष्ट्रीय मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति और राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंत चक्रधारी जी का आभार व्यक्त किया है.