
Police could not find any clue about the theft that happened 2 years ago in Bikaner, thieves again made away with the same house in broad daylight.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के श्री रामसर में 2 साल बाद फिर से उसी घर में चोरी का मामला सामने आया है. बेख़ौफ़ चोरो ने अबकी बार चोरी दिन दहाड़े की है. दो साल पहले भी पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दी लेकिन अब तक उस चोरी का कोई सुराग पुलिस निकाल ही नहीं पाई कि फिर बेखौफ चोरों ने उसी मकान को निशाना बनाते हुए दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम दे दिया. चोर यहां से अलमारी से 27000 रु की नकदी, चांदी की पायल व एक सोने की रखड़ी उड़ा ले गए.
श्रीरामसर निवासी पीड़ित हरिकिशन(अतुल) गहलोत ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह साईनाथ स्कूल के पास किराए के मकान में रहता है, 25 अगस्त को में हमेशा की तरह सुबह 9 बजे काम पर निकला था, घर पर मेरी पत्नी थी जो बाजार से कुछ सामान लाने के लिए 1 बजे घर से निकली थी, शाम को 6 बजे के करीब हम दोनों साथ मे घर आये थे तो घर का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूट हुआ था व अलमारी से 27000 रु चांदी की पायल व एक सोने की रखड़ी गायब थी. हरिकिशन ने बताया कि दो साल पहले भी मेरे घर पर चोरी हुई थी। जिसकी पुलिस में शिकायत की थी, मगर पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नही हुई.