
CLG meeting regarding Eid Miladunnabi festival procession-e-Mohammadi
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर सिटी कोतवाली में प्रशासन व पुलिस सीएलजी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, सीओ सीटी, एडीएम (शहर), नगर निगम आयुक्त, यूआईटी सचिव सहित बीकानेर के सभी पुलिस थानों के एसएचओ मौजूद रहे. एसपी गौतम ने बैठक में अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की रैली में हुल्लडबाजी नहीं की जाए, एसपी ने कहा कि अगर किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को तो़ड़ने की कोशिश की जाएगी तो कड़ी कार्रवाई होगी. जिला कलेक्टर ने भी शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की.
बैठक में शहर काजी शाहनवाज हुसैन, हाफिज फरमान, अली हाफिज, नौशाद अहमद, अता हुसैन कादरी, अब्दुल मजीद खोखर, मौलाना इकरामुदीन, मौलाना मुमताज, रमजान कच्छावा, पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, महबूब अली कायमखानी, पार्षद हसन अली, रमजान कच्छावा, दिनेश सिंह भदोरिया, अनवर अजमेरी, अब्दुल सत्तार छीपा, जीतेन्द्र खत्री, सैयद अख्तर, अशोक जसमतीया, जाकीर नागौरी, मौलाना इकरामुद्दीन, महाराज संतोष आनंद गुप्ता, अर्पना, पार्षद बबलू अलीमुदीन, जामी नइमुदीन, जामी डाक्टर हैदर मीर्जा बैग, शाकीर पत्रकार सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे.
शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी शहर में शीतला गेट से रवाना होकर विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए मोहल्ला व्यापारियान पहुंचेगा. मोहल्ला दमामियन से मोहल्ला पिंजारान, मोहल्ला छीपान, लाल गुफा, गोगा गेट, मोहल्ला गुजरान, पुरानी जेल, नया कुवा, सीटी कोतवाली, मदीना मस्जीद, सब्जी मन्डी, कोटगेट महावतान, जोशीवाड़ा, दो पीर होते हुए मोहल्ला व्यापारियान की जामा मस्जीद के सामने जुलूस का समापन होगा.