
Youth social workers of Bajju honored by Dispute Resolution Hub in Delhi and Indian Youth Welfare Association
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले की बज्जू तहसील के बांगड़सर व गोविन्दसर के युवा समाजसेवियों को दिल्ली में सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के एलटीजी आडिटोरियम में डिस्प्यूट रेजोल्यूशन हब नई दिल्ली एवं भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बांगड़सर के सुखदेव जाजड़ा को पत्रकारिता व सामाजिक कार्यों, सुदेश कुमार को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने व गोविंदसर के श्याम कुमावत को जीवरक्षा में बेहतर कार्य करने पर भारत न्याय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, अभिनेता राहुल भूचर, भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नारायण मौजूद रहे.