
JJP-ASP alliance in Haryana, JJP will contest on 70 seats and ASP on 20 in the assembly elections
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही है. हरियाणा जीतने के लिए हर पार्टी जोड़-तोड़ बिठाकर समीकऱण सेट करने में जुटी है. मंगलवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा में गठबंधन का आधिकारिक ऐलान कर दिया.
दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में ASP सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन का एलान करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और 70 सीटों पर जननायक जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि किसान-कमेरों हितैषी वर्गों का साथ आना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम साबित होगा. इस दौरान दोनों दलों के नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.