
Governor will come on two-day visit to Bikaner on Wednesday, ADM City took preparation meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बीकानेर आएंगे. राज्यपाल बागड़े बुधवार को हवाई मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.40 बजे सांचू हेलीपेड पहुंचेंगे. राज्यपाल श्री बागड़े सांचू बोर्डर पोस्ट का निरीक्षण तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद श्री बागड़े आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक लेंगे.
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दोपहर 1.30 बजे यहां से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 पर गोडू पहुंचेंगे एवं यहां विभिन्न निरीक्षण करेंगे. राज्यपाल बागड़े यहां से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेंगे और सायं 6 बजे बीकानेर आर्मी स्टेशन स्थित रणबंका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. राज्यपाल बागड़े सायं 7 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा रात्रि 8 बजे रणबंका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे.
राज्यपाल बागड़े गुरुवार प्रातः 10.15 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यामंडप के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10.30 बजे से ‘प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता’ विषयक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. राज्यपाल बागडे़ दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे.
राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बीकानेर प्रवास के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. उन्होंने राज्यपाल प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि इनमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.