
Khajuwala MLA Tube Well-Hand Pump
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा से खाजुवाला विधानसभा मे शुद्ध पेयजल के लिए राज्य सरकार ने ट्यूबवेल व हैण्डपम्प स्वीकृत किए हैं. विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का आभार जताया है.
बीजेपी नेता देवीलाल मेघवाल ने बताया कि विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर विधानसभा में शुद्ध पेयजल के लिए ट्युबैल व हैण्डपम्प स्वीकृत करने की मांग की थी जिसके तहत राज्य सरकार ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) द्वारा खाजुवाला विधानसभा मे 5 ट्युबैल व 20 हैण्डपम्प स्वीकृत किये. विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए पुगल तहसील के चक 8 सीडीवाई हिन्दुपुरा, मेघवाल आबादी चक 8 एंडी, ग्राम फलावाली, चक 1केएम, भाटा बास बस्ती सेंट्रेल जेल के सामने बीछवाल में ट्यूबवेल लगेंगे और विधानसभा के विभिन्न चकों में 20 हैण्डपम्प लगेंगे.