
Public hearing of State Women's Commission on 30th August in Jodhpur
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान राज्य महिला आयोग प्रदेशभर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है. हाल ही में जोधपुर में हुई महिला उत्पीड़नों की घटनाओं के चलते राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा 30 अगस्त को सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्य मंत्री) रेहाना रियाज़ चिश्ती की अध्यक्षता में सुनवाई कर महिला को राहत प्रदान करने हेतु उचित निर्देश दिए जाएंगे. जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के सदस्यगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे.