
Bikaner's lioness, missing for almost a week, finally caught!
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर की शेरनी रील फेम प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले करीब एक सप्ताह से लापता हुई बीकानेर की शेरनी रील फेम मोनू उर्फ मोनिका राजपुरोहित को जेएनवीसी थाना पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. पुलिस मोनू को उसकी मांग के साथ जेएनवीसी थाने ला रही है. जेएनवीसी थाने में मोनू उर्फ मोनिका राजपुरोहित के लापता होने की एमपीआर दर्ज करवाई गई थी. बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कार्रवाई की जानकारी दी.
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर अफीम नशे को प्रमोट करने के आरोप में बीकानेरी शेरनी फेम मोनू उर्फ मोनिका राजपुरोहित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. साथ ही मोनू के घर से पुलिस ने 200 ग्राम डोडा पोस्त भी पकड़ा था. जिसके बाद मोनू एकदम गायब हो गई. मोनू की मां और बहन सहित परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर लापता मोनू को ढुंढने के लिए कलेक्टर-एसपी से भी गुहार लगाई थी.