
BJP's membership campaign in Bikaner, Shivbari Mandal's membership campaign workshop organized
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी देशभर में अपना कैडर बढ़ाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत प्रदेश में भी प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में संभाग स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस क्रम में बीकानेर में जिला भाजपा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान हेतु आयोजित शिवबाड़ी मंडल की कार्यशाला शिव मंदिर, जयनारायण व्यास कॉलोनी में सम्पन्न हुई. कार्यशाला में मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य रहे.
आचार्य ने बताया कि किसी भी संग़ठन को सुचारू रूप से चलाने के लिये सदस्यों का होना जरूरी है और यही सदस्य संग़ठन कि नींव मजबूत करने का कार्य करते हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने सदस्य बनाने के प्रकिया को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सदस्य बनाने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन से प्राप्त लिंक में अपनी जानकारी भेज कर सदस्य बन सकते है. जिन के पास साधारण फोन है वो भी फार्म भर के सदस्य बन सकते हैं.
मण्डल प्रभारी सुषमा बिस्सा ने वर्तमान समय मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की आवश्यकता बताई. मण्डल अध्य्क्ष अभय पारीक ने हर बूथ से कम से कम दो सौ सदस्य बनाने का आह्वान किया इससे ही हर भारतीय तक भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को पंहुचाया जा सकता है. मंच संचालन महामंत्री नरेंद्र सिंह आबड्सर ने किया. उन्होंने कहा अंतिम पंक्ति के पायदान को सरकार की योजनाओं के लाभ मिले।भारतीय जनता पार्टी की ये सोच है. कार्यशाला में आए हुए सभी आगन्तुको का धन्यवाद महामंत्री अजय कसेरा ने दिया.
इस कार्यक्रम में मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजूषा भास्कर, पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, दिनेश महर्षि, राजेंद्र सिंह भाटी,प्रवीण घई, हेमा सिंह, रामसिंह बिश्नोई, किशन प्रजापत,कप्तान राम सिंह भाटी, भगवान सिंह राठौड़, जसवंत सिंह लोहा, विजय शर्मा, वीरेन्द्र सिंह शेखावत, अजित सिंह राठौड़, जुगल सिंह राठोड़, धीरज स्वामी, भँवर सिंह राठौड़, आदि कार्यकता उपस्थित रहे.