
Union Minister Arjunram Meghwal in Soniasar village of Sridungargarh.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर प्रवास के दौरान बीकानेर संसदीय क्षेत्र की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोनियासर शिवदान सिंह गांव पहुंचे. जहां सोनियासर शिवदानसिंह में नवनिर्मित ग्राम पंचायत कार्यालय भवन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सोनियासर गोदावरान में भी उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकर्पण एवं उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि गांव के विकास से ही देश के विकास की शुरुआत होती है.
इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच यशोदा देवी मेघवाल, गुमानसिंह राजपुरोहित, विनोद गिरी गुसाईं, शिव स्वामी, कुंभनाथ सिद्ध, रामेश्वरलाल पारीक, कोडाराम भादू, किशन गोदारा सहित अस्पताल व पंचायत के कार्मिक, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे.