
The Chief Minister himself exposed the law and order situation in two BJP ruled states - Tikaram Julie
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस विभाग को लताड़ लगाते हुए कहा था कि सात जिले पार कर पंजाब से गुजरात शराब कैसे पहुंच जाती है…मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री के बयान से जुड़ी अखबार की एक खबर की फोटो को X पर शेयर कर लिखा है कि खुद भाजपा के मुख्यमंत्री ने 2 भाजपा शासित प्रदेशों की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है.
नेता प्रतिपक्ष जूली ने X पर लिखा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक बयान ने दो भाजपा शासित प्रदेशों राजस्थान एवं गुजरात की व्यवस्था की पोल खोल दी है. मुख्यमंत्री जी स्वीकार कर रहे हैं कि उनके प्रदेश में होकर शराब तस्करी हो रही है एवं गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. मुख्यमंत्री जी ने यह असलियत स्वीकार की जो हम रोज कह रहे हैं कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जहां मुख्यमंत्री ही पुलिस एवं तस्करों के सामने इतने मजबूरो हों वहां आम आदमी पुलिस और प्रशासन से क्या उम्मीद करेगा. मुख्यमंत्री जी आप खुद प्रदेश के गृहमंत्री है ऐसी बातें करके आप जिम्मेदारियो से नहीं बच सकते. प्रदेश के हित में नौकरशाही पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए आपको प्रदेश हित के बारे में सोचना चाहिए.