
Divisional Commissioner conducts surprise inspection of troops in Khara and Husangsar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने शुक्रवार को खारा एवं हुसंगसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बच्चों से विभिन्न सवाल-जवाब किए तथा विद्यार्थियों से पुस्तकों का पठन करवाया. उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विद्यार्थी एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे आएं तथा राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करें. उन्होंने खेल गतिविधियों के प्रभावी संचालन के निर्देश भी दिए.
संभागीय आयुक्त ने दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संख्या, उपस्थिति पंजिका, पुस्तकों की स्थिति, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, कक्षा-कक्षों की स्थिति तथा विद्यार्थियों और स्टाफ की शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण किया. संभागीय आयुक्त ने कहा कि विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं नॉर्म्स के अनुरूप रहे। छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने हुसंगसर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चार अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाने के निर्देश प्रदान किए.
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक अपने कर्त्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करते हुए विद्यार्थी हित के कार्य करें. शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी को ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य करें। कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए, जिससे वे पढ़ाई में पीछे न रहें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए नियमित शैक्षणेत्तर गतिविधियां आयोजित की जाएं. इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी विष्णु जोशी मौजूद रहें.