
Khajuwala MLA Meghwal met the chairman of the review committee of newly formed districts.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को जयपुर में सेवानिवृत्त आईएएस व नवगठित जिलों की समीक्षा समिति के चेयरमैन डॉ. ललित के. पवार से मुलाकात की. इस दौरान विधायक मेघवाल ने खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखना की पुरजोर पैरवी की. उन्होंने बताया कि जनभावना के मध्यनजर इस क्षेत्र को बीकानेर जिले में ही रखा जाए. इस दौरान डॉ. मेघवाल ने उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा से भी फोन पर इस संबंध में चर्चा की और जनभावना के अनुरूप खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में ही रखने का आग्रह किया.
विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा इन क्षेत्रों को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया गया, जिससे आमजन में भारी रोष देखने को मिला. इसके बाद इन क्षेत्रों को पुनः बीकानेर जिले में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी इन जिलों से जुड़ी समीक्षा कर रही है. इस दौरान खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में ही रखने की अभिशंसा की जाए. उन्होंने बताया कि डॉ. पंवार ने इसे सकारात्मक बात कही.