
Suratgarh Municipality Employees Union meeting, Anju Saharan elected president and Gagandeep elected vice president
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सूरतगढ़ में नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित हुई. पालिका के सभागार में हुई इस बैठक में नगर पालिका कर्मचारियों को संगठित कर मजबूती देने के उद्देश्य से कर्मचारी संघ का गठन किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से अजूं सहारण को अध्यक्ष चुना गया तो वहीं गगनदीप कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. सभी पालिका कर्मचारियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी और समस्याओं और मुद्दों से अवगत करवाया.