
Murder of young man in Beechwal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई दो गुटों की मारपीट में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मारपीट की घटना शोभासर के पास हुई थी. दोनों गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. मृतक भुट्टों का बास निवासी शाहरूख भुट्टा है जिसे मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आई थी. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिचित व परिजन पीबीएम की मोर्चरी के आगे जमा हो गये और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. परिजनों ने पुलिस थाना में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मामला पर अपडेट देते हुए बताया कि आपसी विवाद के चलते दो गुटों में बीछवाल थाना इलाके में शोभासर के पास मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें भुट्टों का बास निवासी शाहरूख भुट्टा के गंभीर चोटें आई. गंभीर अस्वस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक शोभासर में किसी समारोह में शरीक होकर वापस घर लौट रहा था.
एसपी गौतम ने बताया कि मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाइड और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर कई जगह दबिश देना शुरू किया है. मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी.