
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सूरतगढ़ यूपी के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर 5 साल पूर्व हुए सड़क हादसे में एमबीबीएस के छात्र अभिषेक की मौत के मामले में एडीजे कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मृतक के परिजनों के पक्ष में ब्याज सहित 1 करोड़ 7 लाख 20 हजार की अवार्ड राशि के आदेश दिए हैं। हादसे में सूरतगढ़ निवासी अभिषेक सोनी पुत्र संजय सोनी की मौत हो गई थी। कोर्ट के आदेश के अनुसार दिवंगत की माता अनामिका को क्लेम राशि का भुगतान किया जाएगा।
अधिवक्ता श्याम चुघ ने बताया कि मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण में एडीजे मोहम्मद आसिफ अंसारी ने यह निर्णय सुनाया। अदालत ने बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ट्रक चालक उमेश सिंह व ट्रक मालिक प्रमोद कुमार को पृथक-पृथक रूप से मृतक की माता को 76.70 लाख रुपए की राशि देने के आदेश दिए हैं। हादसे के समय वर्ष 2019 में अभिषेक शारदा मेडिकल विश्व विद्यालय ग्रेटर नोयडा का स्टूडेंट था।