
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के एम.ए. आर्कियालोजी तथा बी.ए. आनर्स इतिहास के विद्यार्थियों ने शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों का शैक्षिक भ्रमण किया। इससे पूर्व आज सुबह डॉ प्रभुदान चारण ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पुरातत्वविद गणेश बेरवाल का मार्गदर्शन में राजकीय संग्रहालय सीकर के साथ ही जीण माता मंदिर ,हर्ष पर्वत के भैरव मंदिर लक्ष्मणगढ़ की चार चौक हवेली एवम फतेहपुर में गनेड़ीवाला का जोहड़ के पुरातत्व की जानकारी हासिल कर अपने ज्ञान का संवर्धन किया। इतिहासकार डॉ रीतेश व्यास एवम गोपाल कृष्ण व्यास ने विद्यार्थियों के साथ अपना ज्ञान एवम अनुभव साझा किया एवम पुरातत्व की सूक्ष्म जानकारियो से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के संकाय सदस्य डॉ पवन रांकावत,तुलछाराम,रिंकू जोशी एवम सुश्री किरण उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में भवानी सिंह तंवर, राज्यवर्धन सिंह, रोबिन ,डिम्पल कंवर, दिव्या शर्मा,अनिल कुमार, सहदेव बीठू ने भ्रमण के दौरान व्यवस्था एवम अनुशासन बनाने में सहयोग प्रदान किया