
National Nutrition Month in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियां सोमवार को प्रारंभ हुई. बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इनकी शुरुआत की. उन्होंने पोषण रैली को कलेक्ट्रेट परिषद से हरी दिखाकर रवाना किया. पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में सजाई गई रंगोलियों का अवलोकन किया.
विधायक व्यास ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिससे महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जा सके.
जिला कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यक्रमों को प्रचारित किया जाए, जिससे इनमें महिलाओं की भागीदारी बढ़े. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को इन गतिविधियों में शामिल करने के निर्देश दिए.
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि पोषण माह में एनीमिया वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर शासन के लिए तकनीकी उपाय और पर्यावरण संरक्षण के साथ मासिक कैलेंडर में दी गई सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी केंद्रों तक किया जाएगा.