
Bikaner mayor distributed rain coats to cleaning workers
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में पिछले दिनों हुई बरसात के समय शहर के दौरे पर निकली महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित से सफाईकर्मियों ने रेनकोट की मांग की थी जिस पर महापौर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों को रेनकोट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे. सोमवार को नगर निगम सभागार में महापौर सुशीला कंवर ने सफाईकर्मियों को रेनकोट वितरण किए. औपचारिक रूप से 3 वार्डों के सफाईकर्मियों को रेनकोट दिए गए. शेष सभी कार्मिकों को वार्ड में ही ये रेनकोट वितरित किए जायेंगे.
इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि सर्दी, गर्मी व बरसात हर मौसम में सफाईकर्मी निरंतर कार्य करते हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी नगर निगम की है. हालांकि अभी काफी हद तक बारिश का मौसम निकल चुका है परंतु आगे भी 1 माह और सर्दियों में भी बरसात के समय यह रेनकोट कारगर साबित होगा. अभी हॉट एंड कुल वाटर बोतल के लिए भी कार्मिकों ने मांग की है जो जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी. इस दौरान पार्षद भंवर लाल साहू, रामदयाल पंचारिया, वीरेंद्र करल, मांगीलाल बिश्नोई, अनूप गहलोत, धनराज सोलंकी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.