
Youth leader Dr. Vivek Machra's warning to resolve electricity crisis
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिलेभर में अघोषित बिजली कटौती और कम वोल्टेज सप्लाई की समस्या से किसान जूझ रहे हैं. श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और कोलायत व बज्जू क्षेत्र में किसान अब मुखर होकर उपखंड कार्यालयों पर आवाज उठा रहे हैं. बिजली के अभाव में फसलें नष्ट हो रही हैं. श्रीडूंगरगढ़ के युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने क्षेत्र में बिजली संकट के निवारण के लिए बिजली विभाग को चेतावनी दी है. माचरा ने कहा है कि बिजली विभाग किसानों को अकेला ना समझे.

श्रीडूँगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के सामने इन दिनों उत्पन्न बिजली संकट लगातार बढ़ रहा है. जिसे लेकर युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने आज श्रीडूँगरगढ़ विद्युत विभाग पहुँच कर एक्सन और एईएन स्तर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल पूरी बिजली पूरे वोल्टेज के साथ बिना ट्रिपिंग के आपूर्ति की बात कही. डॉ. विवेक माचरा ने कहा कि किसान के लिए फसल उसकी औलाद के समान होती है और इस बार अच्छी बारिश के बावजूद इस समय ज़रूरत के समय बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. बिजली विभाग और सरकार किसानों को अकेला ना समझे, समय रहते किसानों को पूरी बिजली आपूर्ति नहीं शुरू की गई तो प्रशासन के लिए हालात क़ाबू से बाहर हो जाएँगे.