
Dharna ends in Kishmidesar of Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के किशमीदेसर में जलभराव की समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा धरना मंगलवार को समाप्त हो गया. वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में दल धरणार्थियों से वार्ता की और जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए भरोसा दिया. इस पर स्थानीय लोगों ने धरना हटा लिया. बता दें कि किशमीदेसर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पैतृक गांव है और जलभराव की समस्या को लेकर उनके प्रतिद्वंदी रही पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने उन्हे घेरा था. इस दौरान सड़क जाम से लेकर विरोध प्रदर्शन तक किया गया था.
मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में दल किशमीदेसर में धरनास्थल पर पहुंचा और वार्ता की. इस दौरान राजपुरोहित ने कहा कि किसमीदेसर में गंदा पानी भरने का मामले को लेकर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल खुद चिन्तित हैं. उन्होंने इस जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए महापौर, ज़िला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. अब इस क्षेत्र को 100 करोड़ की DPR में शामिल कर स्थाई समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्थाई समाधान के लिए वाटर पम्प सेट लगाकर पानी की निकासी करवाई दी जाएगी. चार सूत्री मांगों पर लिखित सहमति बनने के बाद कई दिनों से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया.