
Licenses of 4 medical stores suspended after irregularities found in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं. अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सादुल कॉलोनी स्थित आर.एस. मेडिकल एंड स्टोर का अनुज्ञापत्र 4 से 5 सितंबर 2 दिनों के लिए, सादुल कॉलोनी स्थित न्यू श्रीराम मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 24 सितंबर 10 दिनों के लिए एवं नोखा रोड गंगाशहर स्थित श्री सुमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से 29 सितंबर 10 दिनों के लिए तथा रावत आबादी फांटा, बज्जू खालसा स्थित मनराज स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 18 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं.