
Assembly Speaker Devnani's meeting with the Governor
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मंगलवार को राजभवन में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुलाकात की. राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राज्यपाल को विधानसभा द्वारा प्रकाशित नव वर्ष की वार्षिक डायरी भेंट की. उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा ने इस बार भारतीय नव वर्ष 2081 की शुरुआत के आलोक में डायरी का प्रकाशन किया है.
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद अल्प समय में विधानसभा में किए गए नवाचारों की पुस्तिका भी राज्यपाल बागडे को भेंट की. राज्यपाल बागडे ने भारतीय नव वर्ष से प्रारंभ विधानसभा डायरी देख प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने डायरी में प्रत्येक महीने के आरंभ में प्रकाशित महापुरुषों के चित्रों की पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की.