
New notary portal launched by Ministry of Law and Justice
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – दिल्ली में विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा पब्लिक नोटरी की नियुक्ति प्रक्रिया को निर्बाध, कुशल और पारदर्शी बनाने के लिए नया नोटरी पोर्टल ( notary.gov.in) लॉन्च किया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय विधि व न्याय अर्जुनराम मेघवाल ने इस पोर्टल की विधिवत् लॉन्चिंग की.
उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कागज रहित, फेसलेस और कुशल प्रणाली प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मेघवाल ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की ओर एक कदम है. इस पोर्टल को उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से बनाया गया है और इससे नोटरी और आम जनता को मदद मिलेगी.