
The roof of Vigyan Bhavan collapsed in Dungar College.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज परिसर में बने विज्ञान भवन के एक कमरे की छत गिर गई. इसके बावजूद महाविद्यालय प्रशासन इसी जर्जर भवन में परीक्षा आयोजित करवा रहा है. मामले को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने विरोध दर्ज करवाया. कृष्ण कुमार गोदारा व छात्र संघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने हेलमेट पहनकर महाविद्यालय प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया और विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ नहीं करते हुए इस जर्जर भवन में परीक्षा नहीं करवाने की मांग की.
बता दें कि डूंगर कॉलेज परिसर में विज्ञान भवन के एक कमरे की छत दो दिन पूर्व गिरी थी, हांलाकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और इसे ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं छात्र नेताओं का कहना है कि विज्ञान भवन की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे छात्र नेता सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से बात की. छात्र नेताओं ने कहा कि इस जर्जर बिल्डिंग में परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जाए. इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा, छात्र संघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा सहित अनेक छात्र मौजूद रहे.