
3 cars collide into trailer near Gajner Fanta
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर-जैसलमेर हाइवे पर इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव के पैदल यात्रियों का रैला है. इसी बीच रामदेवरा जा रही गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत का हादसा हो गया. जिसमें गजनेर फाँटे के पास तीन गाड़ियां एक ट्रेलर के पीछे जा भिड़ी. हादसा अचानक ऐसे हुआ कि ट्रेलर में एक के बाद एक तीनों गाड़िया जा भिड़ी. हादसे में कुछ लोग चोटिल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए गजनेर सीएचसी अस्पताल पहुँचाया गया. दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया.