
Now irrigation water will be available in Indira Gandhi Canal Project according to this
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पश्चिमी राजस्थान की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों का वरियता चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है. अब इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल 2024 के दौरान 5 सितंबर सांय 6 बजे से 1 अक्टूबर प्रातः 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूह में सिंचाई पानी दिया जाएगा. सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त वंदना सिंघवी ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को चलाने हेतु अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया है.
सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 5 सितंबर सांय 6 बजे से 14 सितम्बर प्रातः 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा. इसी प्रकार 14 सितम्बर प्रातः 6 बजे से 22 सितम्बर सांय 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा. उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर सांय 6 बजे से 1 अक्टूबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा.