
Ruckus in BJP program in Kodamdesar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कोड़मदेसर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हंगामा हो गया. जिसमें पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व विधायक अंशुमान सिंह भाटी के पोस्टर फाड़े गए. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पास के गांव से पहुंचे कुछ शराबी युवकों ने आकर बवाल किया. जिसमें पोस्टर-टेंट फाड़ दिए और कुर्सियां भी तोड़ी गई. बता दें कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व विधायक अंशुमान सिंह भाटी को भी पहुंचना था लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बवाल हो गया.
भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत कोडमदेसर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के लिए टैंट लगाया था. इसी दौरान दोपहर बाद करीब तीन बजे कुछ लोग शराब पिए हुए पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. मामला बढ़ा तो उन्होंने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी और दिगज भाजपा नेता व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और उनके विधायक पोते अंशुमान सिंह भाटी के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए. टेबलें भी फेंक दी और टेंट के पर्दे फाड़ दिए. इस दौरान रोकने पर पत्थरबाजी की भी बात सामने आ रही है. हांलाकि अब हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. बता दें कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और विधायक अंशुमान सिंह भाटी कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही हंगामा हो गया.