
NSUI organized blood donation camp in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – AICC के महासचिव सचिन पायलट एवं NSUI राजस्थान के अध्यक्ष विनोद जाखड़ के जन्मदिन पर एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में संजीवनी ब्लड बैंक बीकानेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया की इस रक्तदान शिविर में सैंकड़ों युवावों ने रक्तदान किया. जिसमें मुख्य अतिथि देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया. रक्तदान शिविर में पूर्व सरपंच राजपाल कुल्हरी, सावरलाल भादु, अरुण थोरी, दीपक चौधरी, सुरेन्द्र जाखड़, अभिमन्यु जाखड़, गिरधारीलाल कूकना, सीताराम महिया, हेतराम जांगू, मनोज थोरी, सुरेश कस्वां आदि युवा उपस्थित थे.