
Bikaner District Disaster Management Authority Committee meeting,
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए सरकारी भवनों, सड़कों, छात्रावासों, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों आदि के दुरुस्तीकरण के प्रस्ताव तैयार किए जाएं. उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को इससे जुड़े प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक पर सर्व करवाने तथा क्षतिग्रस्त व जर्जर भवनों को चिन्हित करते हुए उनके मरम्मत कार्यों का विवरण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित विभिन्न विभागों के उपस्थित रहे.