
Ashok Gehlot cornered the government on Yamuna water agreement
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा सरकार से राजस्थान द्वारा किए गए यमुना जल समझौते को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को घेरा है. गहलोत ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि यमुना जल समझौते पर हमारी सरकार ने हमेशा राजस्थान के हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने का प्रयास किया. अभी राजस्थान सरकार ने जिस समझौते पर सहमति जताई है उसमें हरियाणा को पहले पानी मिलेगा एवं अधिशेष जल होने पर ही राजस्थान को पानी मिलेगा जबकि हमने हमेशा हरियाणा और राजस्थान को अनुपातिक जल वितरण के लिए प्रयास किया.
आगे उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सदन और सार्वजनिक सभाओं में ऐसा कहना कि कांग्रेस सरकार ने कभी यमुना जल के लिए पत्र तक नहीं लिखा, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. मैंने ना सिर्फ पत्र लिखे बल्कि जयपुर में हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर एवं MoU का प्रपत्र भेजकर राजस्थान के हितों को आगे रखकर यमुना का जल लाने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री जी को सदन में ऐसे दावे करने से बचना चाहिए एवं सिर्फ वाहवाही लेने की बजाय राजस्थान के हितों को पहले रखना चाहिए.
https://x.com/ashokgehlot51/status/1832370396009546228