
Bharat Sankhla Assistant Dean at Rajasthan University of Health Sciences
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के निवासी डॉक्टर भरत सांखला को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (परीक्षा संकाय) मे सहायक डीन के पद पर नियुक्त किया गया. वर्तमान में डॉक्टर भरत सांखला राजकीय दंत चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ धनंजय अग्रवाल ने परीक्षा संकाय में दी बड़ी जिमेदारी. डॉ सांखला का मुख्य लक्ष्य विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ समय पे करना रहेगा. डॉ भरत सांखला सोहन कोठी निवासी डॉ जगदीश सांखला(नेत्र रोग विशेषज्ञ) के पुत्र हैं.