
MS College students submitted memorandum to the college principal regarding various demands.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर की एम एस कॉलेज की छात्राओं ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलेज में पिछले काफी दिनों से नियमित कक्षाएं नहीं लग रही है. परीक्षा सर पर है ऐसे में नियमित कक्षाएं नहीं लगने से छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. कॉलेज में पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे छात्राओं को भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं कॉलेज के आसपास और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है कॉलेज कैंपस के आसपास सीसी टीवी कैमरे लगाए जाए ताकि इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके. छात्राओं ने अपनी मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.