
Cycle rally on World Suicide Prevention Day in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा एक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिला नोडल अधिकारी डॉ. हरफूल सिंह ने बताया कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आज सुबह साइकिल रैली निकाली गई. रैली मेडिकल कॉलेज से होते हुए अंबेडकर सर्किल, कलेक्ट्रेट, वृद्धजन भ्रमण पथ से मनोरोग विभाग तक पहुंची.
उन्होंने बताया कि अकेले भारत में एक लाख 60 हजार लोग निजी जीवन की समस्याओं के चलते आत्महत्या कर लेते हैं. तनाव के चलते आत्महत्या का विचार आना मानसिक रोग के लक्षण है. अगर समय रहते उचित चिकित्सकीय परामर्श लिया जाए तो इसका इलाज संभव है. वहीं इस दौरान मेडिकल कॉलेज से मेडिकल कॉलेज सर्किल तक कैंडल मार्च भी निकाला गया.