
Market closed after uproar in Girajsar village of Kolayat
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के कोलायत उपखंड में गिराजसर गांव में पीने के पानी को लेकर हुए झगड़े के बाद मामला बढ़ गया. जहां दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाजार में कैंपर गाड़ी से भी दहशत का माहौल बनाया गया. इस दौरान एक पक्ष ने तलवार लेकर हमला करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद बाजार बंद कर दिया गया और एकबारगी तनाव हो गया. एसपी तेजस्विनी गौतम ने दी जानकारी, कहा – सूचना के बाद सीओ कोलायत संग्राम सिंह शेखावत, थानाधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची. पीने के पानी से हाथ-पांव धोने को लेकर झगड़ा हुआ था.