
MLA Vyas arrived to see the construction work of Gopeshwar Basti tank.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को गोपेश्वर बस्ती में निर्माणाधीन पानी की टंकी कार्य का जायजा लिया. इस अवसर पर विधायक व्यास को तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि टंकी निर्माण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है. इसकी राफ्ट का सरिया काटा जा रहा है. जल्दी ही इन्हें प्लेसमेंट करते हुए अगले दो-तीन दिनों में राफ्ट भर दी जाएगी. विधायक ने बताया कि 800 किलोलीटर पानी की टंकी के निर्माण से 50 हजार से अधिक जनसंख्या को पर्याप्त पेयजल मिलेगा.
विधायक व्यास ने बताया कि इस टंकी के निर्माम के बाद इससे लक्ष्मीनाथ मंदिर, गंगाशहर और जेलवेल सब डिविजन के अंतिम छोर के क्षेत्रों गोगागेट, लाल गुफा, हमालों की बारी, चोपड़ा स्कूल, जेलवेल आदि क्षेत्र के लोगों को पूरे प्रैशर से पानी मिलेगा. भीषण गर्मी के दौर में होने वाली समस्या का स्थाई समाधान होगा. विधायक ने कहा कि यह कार्य अगले चार-पांच महीनों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके.