
The main kingpin of theft in solar plant arrested
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के पूगल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने 2 सालों के सोलर प्लांट में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य सरगना को दबोचा है. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाबूलाल यादव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें बरजू निवासी 33 वर्षीय इमरान खां को गिरफ्तार किया गया है. जो पिछले 2 सालों से सोलर प्लांटों से केबल तार सहित अन्य उपकरण चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाबूलाल यादव की टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर आरोपी का सुराग निकाला और गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में एएसआई बाबूलाल यादव, कांस्टेबल जगदीश, अविनाश मौजूद रहे.