
Brother accused brother and sister-in-law of murdering brother in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भाई द्वारा भाई पर भाई की ही हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. मामला गंगाशहर स्थित चौधरी कॉलोनी का है जहां 50 वर्षीय शंकर लाल विश्नोई पुत्र भींयाराम की मौत हो गई जिसके बाद उसके भाई पर दूसरे भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए गंगाशहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. मृतक, परिवादी व आरोपी तीनों सगे भाई हैं. परिवादी और आरोपी के बीच संपति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
गंगाशहर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को शंकर की मौत हो गई थी. मृतक के एक भाई गोपीराम ने दूसरे भाई श्रवण राम पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसमें बताया है कि श्रवण राम व उसकी पत्नी सुपारी (शिव प्यारी) ने शंकर लाल के साथ मारपीट की, उसके सिर पर चोट मारी, जिससे उसकी मौत हुई है. परिवादी ने बताया है कि मृतक शंकर आरोपी श्रवण के साथ उसके घर पर ही रहता था. परिवादी के अनुसार घटना के वक्त शंकर सिर पर चोट थी तथा वह खून से लथपथ था, जब तक दूसरे भाई पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोप में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस के अनुसार मृतक शंकर अविवाहित था. उसे टीबी की बीमारी थी. वास्तव में शंकर की हत्या हुई है या वह बीमारी से मरा, इसकी जांच की जा रही है.