
MLA Vyas inspected Pushkarna Girls Hostel
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास में शुक्रवार को हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र में निर्माणाधीन पुष्करणा कन्या छात्रावास का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि पुष्करणा समाज की बालिकाओं के लिए बनने वाले इस छात्रावास को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. इस अवसर पर बीकानेर पुष्करणा समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा विधायक व्यास का स्वागत किया गया. विधायक ने अब तक हुए कार्यों को देखा और इस पर संतोष जताया.
विधायक व्यास ने पुष्करणा कन्या छात्रावास के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का आभार जताया और कहा कि इस दिशा में किया गया कार्य अनुकरणीय है. उन्होंने अपने माता पिता की स्मृति में एक कक्ष बनाने के लिए तीन लाख रूपये देने की सहमति जताई. उन्होंने कहा कि समाज की बेटियों को इससे लाभ होगा. वे यहां रहकर उच्च शिक्षा अध्ययन अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी.
पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने यहां अब तक हुए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अब तक यहां लगभग 75 लाख रुपए व्यय हो चुके हैं. इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी रही है. उन्होंने भावी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी. इस दौरान राजेश चूरा, केशव पुरोहित, मोटूलाल हर्ष, भंवर पुरोहित, दुर्गाशंकर आचार्य, आनंद जोशी, नरेश आचार्य, नरेन्द्र आचार्य, महेंद्र चूरा, नंद कुमार आचार्य, सुशील आचार्य, नरेश जोशी, पूनम जोशी, अनिल आचार्य, नवनीत पुरोहित, शैलेश आचार्य और मुरली व्यास आदि मौजूद रहे.