
Union Minister Arjunram Meghwal on Rahul Gandhi
चार लाइन न्यूज डेस्क – एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर केंद्रिय मंत्री मेघवाल बोले कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, देश को बदनाम करने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ये भूल जाते हैं कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, जो एक जिम्मेदार और संवैधानिक पद है. आगे मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि उन्हें भी उसी आयोग के तहत जीत मिली है.
उन्होंने कहा कि विश्व में भारतीय निर्वाचन आयोग की तारीफ होती है. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि कांग्रेस को यूपी में कई सीटें मिलीं और पूरे विश्व में भारतीय निर्वाचन आयोग की तारीफ होती है. मेघवाल ने कहा कि अब तो राहुल गांधी अमेरिका में भी आरक्षण के खिलाफ भी बोल चुके हैं. कह रहे हैं कि रिजर्वेशन खत्म कर देंगे लेकिन बीजेपी ऐसा कभी नहीं होने देगी, चाहे राहुल गांधी कुछ भी कहें.