
bikaner police destroyed drugs worth crores in lime kiln
चार लाइन न्यूज डेस्क – बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इन कार्रवाई में बीकानेर जिले में NDPS act के तहत ज़ब्त नशीले पदार्थों के 327 केस का माल आज डीडीसी द्वारा चूने की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया. इस दौरान डीडीसी में एसपी तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी और ग्रामीण, आईपीएस रमेश सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान 14,000 किलो डोडा पोस्त, 12,000 किलो अफीम के पौधे, 38 किलो गांजा, 884 ग्राम स्मैक, 557 ग्राम एमडी, 55 ग्राम एमडीएमए और 62,181 नशीली टेबलेट्स को नष्ट किया गया है.