
Heavy rain in Lunkaransar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे में आज अल सुबह ही मानसून मेहरबान हुआ तो चारों और पानी ही पानी हो गया. करीब दो घंटों तक लगातार बादल बरसने से कस्बे के गली-मोहल्लों की गलियों में जलभराव हो गया तो वहीं नेशनल हाइवे भी जलमग्न दिखा. गलियों में करीब डेढ़ दो फीट तक पानी चढ़ गया. मानसून की बारिश ग्रामीण क्षेत्रों में खुशियां लेकर आई है. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं.