
2 died due to rain in Hanumangarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हनुमान जिले में शनिवार से ही मानसून की बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसके चलते कच्चे घरों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. टिब्बी क्षेत्र की राठीखेड़ा ग्राम पंचायत के 2 जीजीआर चक में एक मकान की छत्त गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार चंदन पंवार, हल्का पटवारी रतन सिंह, थानाधिकारी जगदीश पांडर मौके पर पहुंचे.
घटना के वक्त एक कमरे में 6 लोग सो रहे थे कि बारिश के दौरान छत्त अचानक गिर गई और सभी छत्त के नीचे दब गए. आसपास के लोगों ने निकाला तब तक एक जने अमित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई सुमित की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हो गई. घायलों का इलाज जारी है जिनमें 3 की हालत गंभीर है. एक जने को मामूली चोटें आई थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.