
robbed a woman
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में चोरों और लूटेरों में कानून का खौफ है ही नहीं, जिसके चलते आए दिन सरेआम दिनदहाड़े वारदातें सामने आती रहती हैं. रविवार को गंगानगर चौराहे पर अपनी बेटी से मिलने पहुंची महिला लूट का शिकार हो गई. महिला को अकेला देख युवक ने अपने आप को उसके दामाद का दोस्त बताया और बाइक पर बैठा लिया. महिला भी भरोसे में आ गई और युवक के साथ बैठ गई. आगे सुनसान में ले जाकर युवक ने महिला के गले से सोने के आभूषण और 5 हजार रूपये की नकदी छीन ली. मामला सदर थाना क्षेत्र का है.