
Arjun Ram Meghwal Bikaner Welcome
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – रविवार सुबह बीकानेर पहुंचे केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. भारी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व बीकानेरवासियों ने अपने सांसद व केन्द्रीय मंत्री का पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया. इस दौरान अर्जुनराम मेघवाल ने सभी का अभिवादन स्वीकारते हुए आभार प्रकृट किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के लोगों का आचरण संसद की गरिमा के अनुरूप नहीं रहा. सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के दौरान करीब ढ़ाई घंटे तक कांग्रेस ने नारेबाजी की जो संसद की मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे हमेशा संविधान की बात करते हैं लेकिन उनके बयानों में संविधान की खिलाफत है. संविधान हमें बताता है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. लेकिन राहुल गांधी ने पूरे हिन्दू समाज को हिंसक और झूठा बताया है. जो कि निंदनीय है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीकानेर में सबसे बड़ी समस्या के रूप में जो दो रेलवे फाटकों की दिक्कत से लोग जूझ रहे हैं उसका स्थाई समाधान जल्द ही किया जाएगा. अब इस परेशानी से जल्दी ही बीकानेरवासियों को निजात मिलने जा रही है. वहीं बीकानेर में पोटाश के भंडार मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि बीकानेर अब पोटाश फर्टीलाइजर का व सोलर एनर्जी का हब बनने जा रहा है. जल्द ही इसके साकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.