
School children were given a tour of the police station in Bajju
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले की बज्जू थाना पुलिस की ओर से स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझाने के लिए अनूठी पहल की गई है. इसके तहत शनिवार को बांगड़सर के आरडी 860 स्थित ज्ञान भारती शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण करवाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने थाना परिसर और भवन का विजिट कर स्वागत कक्ष, ड्यूटी ऑफिसर रूम, थानाधिकारी रूम, सेकेंड ऑफिसर रूम, हवालात, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम, मैस, ग्राउंड और परिसर का भ्रमण किया और पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई.

बज्जू थानाधिकारी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि बांगड़सर गांव के आरडी 860 स्थित ज्ञान भारती शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के प्रधानाध्यापक व विद्यालय के अन्य शिक्षकगणों द्वारा पुलिस थाना भवन व परिसर का भ्रमण करवाया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रहे अपराध और अपराधियो के बारे में, बच्चो और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधो, साईबर ठगी से बचने के उपाय, अच्छा आचरण कर माता पिता गुरूजन और वृद्ध लोगों के सम्मान, चोरी, झूठ का आचरण नहीं करने, अपराधियों के अधिकार, यातायात नियमों का पालन व नशे की आदत से दूरी बनाए रखे, मोबाइल फोन का अधिक उपयोग नहीं करके पढ़ाई पर ध्यान देने बाबत, पुलिस और जनता का आपसी सहयोग की भावना और समाज में व्याप्त कुरीतियों व सही का साथ देने की प्रेरणा दी गई.


ज्ञान भारती शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक पप्पूराम बारूपाल ने बताया कि पुलिस थाने के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस की जनता के प्रति जवाब देही, पुलिस के सामने चुनौतियों मे जनता किस प्रकार मदद कर सकती है और पुलिस थाने पर संपादित की जाने वाली दिन प्रति दिन की जाने वाली कार्यवाही व हथियारो के रख रखाव एवं उपयोगिता के बारे मे अवगत करवाया गया.

साथ ही थाना परिसर और भवन का विजिट कर स्वागत कक्ष, ड्यूटी ऑफिसर रूम, थानाधिकारी रूम, सेकेंड ऑफिसर रूम, हवालात, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम, मैस, ग्राउंड और परिसर का विजिट करवाकर पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यवाही की भी जानकारी दी गई. इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए जाकर उनकी जिज्ञासा पुर्ण की गई एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, रेस्क्यू टीम के कार्यों से अवगत कराते हुए, गुड और बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए नेक रास्ते पर चलकर देश का नाम रोशन करने की सलाह दी गई.