
3 prisoners broke wall to escape from jail in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर की सेंट्रल जेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां ती बंदियों ने जेल की दिवार तोड़ दी है. तीनों बंदो जेल से भागने की फिराक में थे तभी जेल सुरक्षाकर्मी की नजर में आ गए और पकड़े गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों बंदी चोरी के आरोप में जेल में बंद है. मोबाइल और सिमकार्ड मिलने को लेकर जेल प्रशासन पर कई बार सवाल खड़े होते आए हैं अब जेल की दिवार को बंदियों द्वारा तोड़ने के प्रयास के मामले को जेल की सुरक्षा में बड़ा सुराख माना जा रहा है.