
Poogal Police's disclosure in the case of wire theft from solar plant
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से सोलर प्लांट में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने सोलर प्लांट से 3 हजार मीटर केबल चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए सिर्फ 48 घँटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया. मामले में सोलर प्लांट से चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाले कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जाँच अधिकारी एएसआई बाबूलाल यादव की मुल्जिमों को ट्रेस आउट करने में अहम भूमिका रही है. कार्रवाई में पूगल थाना क्षेत्र के बांदरवाला निवासी महेंद्र सिंह, शिव सिंह व घड़साना निवासी सिकंदर सिंह, पहलवान ओड को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाबूलाल यादव, कांस्टेबल जगदीश, अविनाश, चुन्नीनाथ, हनुमान राम व मोहम्मद अशरफ टीम द्वारा की गई.